नहर में मिला लापता युवती का शव
बाराबंकी, 3 अप्रैल (हि.स.)। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवती का शव शारदा नहर में गुरूवार काे मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नहर से निकाल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली बड्डूपुर प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बड़ावा गांव निवासी खैरुन निशा (20) पुत्री हाशिम तीन दिन पूर्व मंगलवार को शाम अचानक लापता हाे गई। परिजनाें ने काफी खाेजबीन की लेकिन काेई जानकारी नहीं हाे सकी। इस मामले में थाने में परिजनाें की जानकारी पर गुमशुदी दर्ज करते हुए तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई। गुरूवार को सुबह इलाके में स्थित बाबा त्यागी दास कुटी के पास शारदा नहर में राहगीरों ने एक युवती का शव उतारता देखा। इस सूचना पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मद्द से शव बाहर निकलवाया गया। मृतक युवती की पहचान लापता खैरून निशा के रुप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनाें ने पूछताछ में बताया है कि युवती मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से चल रहा था। शायद इसी कारण वह घर से निकलकर शारदा नहर में गिर गई हाेगी। शव का पंचनामा भर के पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपाेर्ट में माैत का कारण स्पष्ट
हाे जाएगा।
—————