सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भव्य आगाज

रायपुर, 16 मार्च (हि.स.)। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट मैदान में रविवार को सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तराखंड शासन के अपर सचिव अतर सिंह चौहान ने किया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त सचिव विक्रम सिंह राणा, नंदन सिंह, उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली एवं भास्कर रावत मौजूद रहे।

पैंथर्स ने दर्ज की आसान जीत

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सचिवालय पैंथर्स और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए। टीम के लिए जितेंद्र सिंह ने शानदार 58 रनों की पारी खेली और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 101 रन पर सिमट गई। टीम के अमित रावत को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

हरिकेन की बड़ी जीत

दिन के दूसरे मुकाबले में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय क्लासिक को 151 रनों के बड़े अंतर से हराया। हरिकेन के दिवाकर पंत ने नाबाद 105 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सुनील मेंदोला ने 66 रन बनाए। टीम ने 20 ओवर में 232 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में सचिवालय क्लासिक की टीम 12.5 ओवर में मात्र 51 रन पर ऑलआउट हो गई। हरिकेन के गेंदबाज ओमिस कुमार ने 4, दीपक डिमरी ने 3 और विनोद शर्मा ने 1 विकेट लिया। दिवाकर पंत को ‘मैन ऑफ द मैच’ और क्लासिक के अंकित कुमार को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

उद्घाटन समारोह रहा आकर्षण का केंद्र

सचिवालय क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष टी.एच. खान ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। सचिव राजेन्द्र रतूड़ी ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महेश धर्मशक्तू ने किया। इस अवसर पर विनोद शर्मा, रवीन्द्र रंसवाल, मनोज भट्ट, अनिल काला, अतुल कुमार, हुकम चौहान, चंदन बिष्ट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights