एसडीएम ज्योति मौर्य अभी सोशल मीडिया में सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके नाम पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। कई लोग तो अपशब्द कहने से नहीं चूक रहे हैं। कई लोग तो उन्हें महिला की शिक्षा रोकने की वजह भी बताने लगे हैं। कई लोग उनकी नौकरी से बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब एसडीएम ज्योति मौर्य ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

इंडिया टुडे के एक निजी चैनल से बात करते हुए एसडीएम ज्योति मौर्य ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत मामला है। मैंने अपनी जिंदगी के 13 साल इस रिश्ते को दिए हैं। इससे मेरे भावनाएं जुड़ी हैं। लोगों को इस रिश्ते की कद्र करनी चाहिए, इन्हें तार-तार न किया जाए। यह एक शादी से जुड़ा मामला है। मुझे जो कुछ भी कहना होगा उसे कोर्ट में कहूंगी। मुझपर जो आरोप लग रहे हैं उसकी जांच चल रही है। कृपया हमारी निजी जिंदगी में दखल देना बंद करें।

बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य पर पति आलोक मौर्य ने बेवफाई का आरोप लगाया है। पति आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने पत्नी को पीसीएस की तैयारी कराने के लिए प्रयागराज भेजा। जहां उन्होंने अच्छी तैयारी की इसके बाद उनका पीसीएस भी निकल गया और 16 वीं रैंक भी पाईं। ज्योति मौर्य का महिलाओं में तीसरा रैंक था। पति आलोक मौर्य ने कहा कि 2020 तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन 2020 के बाद एसडीएम ज्योति मौर्य के व्यवहार में बदलाव आने लगा। फिर मुझे शक होने लगा कि कुछ गड़बड़ है। फिर एक दिन में 2022 में मैंने होटल में उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया तो फिर पूछा ज्योति यह क्या चल रहा है। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि यह मनीष दुबे है और यह मेरा ब्वॉयफ्रेंड हैं।

पति आलोक मौर्य ने कहा कि एसडीएम ज्योति मौर्य और कमांडेंट मनीष दुबे हमें जान से मारने की धमकी देते हैं। कहते हैं कि आराम से तलाक दे दो नहीं तो तुम्हारी जान ले लूंगा। इतना ही नहीं मुझे नौकरी से निकलवाने की भी धमकी देते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसडीएम ज्योति मौर्य के परिवार में उनकी दो बेटियां हैं साथ ही उनके पिता जमींदार बताए जा रहे हैं। इसके अलावा उनकी माता हैं और दो भाई हैं। एसडीएम ज्योति मौर्य के एक भाई का नाम सचिन मौर्य बताया जा रहा है।

होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे गाजियाबाद में सेवा दे रहे हैं। कमांडेंट मनीष दुबे पर पहले भी कई संगीन आरोप लग चुके हैं। एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या के मुताबिक कमांडेंट मनीष दुबे की पत्नी भी इन दिनों परेशान चल रही है। वह मुझे फोन कर कहती हैं कि तुम्हारी पत्नी ने मेरा घर उजाड़ दिया। हालांकि, मनीष दुबे के खिलाफ जांच बिठा दी गई है। कुछ दिन में जांच की रिपोर्ट आ जाएगी। बता दें कि मनीष दुबे और एसडीएम ज्योति मौर्य के तथाकथित चैट भी वायरल हुए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights