मुज़फ्फरनगर। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने पूर्ति निरीक्षक खतौली राजेश कुमार के साथ नगरीय क्षेत्र की उचित दर दुकान सह0क्रय0विक्रय0 समिति व ग्रामीण क्षेत्र की 02 उचित दर दुकान क्रमश: ग्राम उमरपुर लिसौडा के उचित दर विक्रेता ऋषिपाल व ग्राम लाडपुर के उचित दर विक्रेता विजयपाल की उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राशन वितरण होते हुए पाया गया। उपस्थित कार्डधारको द्वारा उक्त विक्रेताओ से खाद्यान्न प्राप्त होने की संतुष्टि व्यक्त की गयी। सरकारी उचित दर दुकानो पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण पायी गयी। उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा उक्त उचित दर विक्रेताओ को नियमानुसार राशन वितरण करने व ई0के0वाई0सी0 शत प्रतिशत करने और वितरण सम्बन्धी समस्त अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिये गये। एसडीएम खतौली ने उचित दर विक्रेताओं राशन वितरण से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी प्रदत्त की गयी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights