अधिकारी की गाड़ी हैं तो क्या हुआ, नाच नहीं सकते क्या? मनोरंजन करने का अधिकार सभी को है। हालांकि एसडीएम साहब की गाड़ी पर चढ़कर इस प्रकार से डांस करना किसी भी प्रकार से ठीक नहीं कहा जा सकता। एसडीएम की गाड़ी पर चढ़कर बार बाला के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके साथ एक युवक भी डांस करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उस पर लगे हूटर और नीली बत्ती को भी इस दौरान चालू किया गया।
वायरल वीडियो उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ताड़ौल गांव का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बार बाला एसडीएम की गाड़ी पर चढ़कर ठुमके लगा रही है। वहीं इस दौरान एक युवक भी गाड़ी के बोनट पर चढ़ जाता है और महिला के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करता नजर आ रहा है।
अब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं। कोई गाड़ी की मौजूदगी पर सवाल उठा रहा है, तो कोई इसे एसडीएम साहब की लापरवाही बता रहा है, लेकिन वजह चाहे जो हो, सरकारी संपत्ति का इस कदर कदाचार किसी प्रकार से न्यायोचित नहीं कहा जा सकता।