राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैधता दिए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अन्याय सह रहे लोगों कों इस निर्णय से मुक्ति मिली है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 370 समाप्त करने को वैधता प्रदान करना स्वागत योग्य है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस निर्णय का स्वागत करता है।”
उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रारंभ से ही अनुच्छेद 370 का विरोध करता रहा है और संघ ने इस विषय पर कई प्रस्ताव भी पारित किए है तथा समस्त आंदोलनों में हिस्सा लिया है।
आरएसएस के वरिष्ठ नेता ने यह भी दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय राष्ट्रीय एकता को मजूबत करेगा और अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अन्याय सह रहे लोगों कों इस निर्णय से अब मुक्ति मिल गई है।