रोटेरियन अविनाश बने कम्प्यूटर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष
प्रयागराज, 27 अप्रैल (हि.स.)। रोटरी प्रयागराज संगम के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अविनाश कुमार को इलाहाबाद कम्प्यूटर डीलर वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।
अविनाश कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर रोटरी प्रयागराज संगम के समस्त सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया है। सदस्यों ने कहा है कि यह उपलब्धि आपके नेतृत्व कौशल, समर्पण और उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में एसोसिएशन नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। ईश्वर से कामना है कि आप सदैव सफलता की नई इबारतें लिखते रहें और समाज एवं व्यवसायिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें।
—————