लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने में कुछ ही दिन बचे हुए। ऐसे में सभी राजनीतिक पाटियां अपने प्रत्याशियां के नाम का ऐलान कर रही है। इसी क्रम आरएलडी अध्यक्ष जयंत ने अपने दो प्रत्याशियों को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जयंत ने बिजनौर से चंदन चौधरी को और बागपत से राजकुमार सांगवान को लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही MLC पद के लिए योगेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसकी जानकारी पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि’ राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!’
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ने के बाद जंयत चौधरी ने हालही में NDA का हिस्सा बने हैं। RLD-NDA के गठबंधन में अगामी लोक सभा चुनाव में जयंत को 2 सीटे और MLC के लिए 1 सीट देने के लिए तय किया गया था। वहीं अब उन्हीं सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया गया है।