मुजफ्फरनगर। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान की ओर से लगाए गए आरोपों से घिरीं एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। डिप्टी कलेक्टर संजय सिंह को एसडीएम बुढ़ाना बनाया गया है। इसके अलावा एसडीएम सदर भी बदले गए हैं।
बुढ़ाना के रालोद विधायक राजपाल बालियान ने डीएम को दिए शिकायत पत्र में कहा कि एसडीएम के संरक्षण में लेखपाल संजय चौहान तहसील का संचालन कर रहा है। दोनों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। आरोप लगाया था कि लेखपाल ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर घासीपुरा में करोड़ों की लागत से बैंक्वेट हॉल बना लिया है। आमजन से अवैध उगाही की जा रही है।
डीएम ने इस प्रकरण की जांच शुरू करा दी थी। दूसरी ओर विधायक ने कहा था कि वह लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
इसी बीच डीएम ने बुढ़ाना और सदर तहसील के एसडीएम बदल दिए हैं। सदर तहसील के एसडीएम परमानंद झा को भी मुख्यालय से अटैच किया गया है। उनकी जगह निकिता शर्मा को एसडीएम बनाया गया है।