जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग की है। मीणा ने भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि आरएएस भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं बरती गई हैं। उन्होंने मांग की है कि आरएएस 2018 और 2021 की मुख्यमंत्री को सीबीआई से जांच, करानी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरपीएसएसी चेयरमैन ने ओटीएस से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति को इसका हेड कार्डिनेटर बनाया। इनके पास मुख्य परीक्षा के पेपर तृतीय लोक प्रशासन विषय के यूनिट 2 की जांच करवाने की जिम्मेदारी थी।
यह यूनिट 65 अंक की थी, लेकिन हेड कार्डिनेटर ने इसकी जांच विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के बजाय निजी महाविद्यालयों के अनुभवनहीन शिक्षकों से करवाई। रीट में भी निजी लोगों को शामिल किया गया था। इस वजह से वहां भी गड़बड़ हुई, जिसका खमियाजा युवाओं को उठाना पड़ा। किरोड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा देने की मांग की।