सहारनपुर । निकाय चुनाव की बीजेपी सूची मे वार्ड 39 से राजकुमार शर्मा (पिंटू ) को भाजपा पार्षद उमीदवार घोषित किया गया है। राजकुमार शर्मा लम्बे समय से संघ से जुड़े है तथा वर्तमान मे मंडल उपाध्यक्ष के पद पर आसीन है । अपनी ईमानदार एवं सरल सभाव छवि के कारण क्षेत्र मे इनकी सभी बिरादरी मे अच्छी पकड़ है इन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्य्मंत्री आदित्यनाथ योगी ज़ी की लाभकारी योजनाओं को घर घर पंहुचाने का कार्य किया ।राजकुमार शर्मा ने सभी भाजपा नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा ने राजकुमार शर्मा के आवास पर जाकर लड्डू खिलाकर बधाई दी उनके साथ पंडित मोहन शर्मा, रमेश मोहन, पंडित सचिन भारद्वाज, महेश पाल डीलर सुधीर डॉ सुधीर कपिल ललित भरद्वाज नितिन धीमान, राजकुमार धीमान, पंडित सुशील शर्मा,सुनील धीमान आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे।