मुजफ्फरनगर के चरथावल में 321 करोड़ की विभिन्न विकास और निर्माणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया गया। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आगे भी विकास जारी रखने की बात कही। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने लोगों को विश्वास दिलाया कि विकास के मामले में जनपद का मुकाम और भी ऊंचा किया जाएगा। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति कृत संकल्पित है।
बुधवार को कस्बा चरथावल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने 321 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 52 करोड़ की लागत से बनने वाले मुजफ्फरनगर-थाना भवन मार्ग निर्माण की जानकारी देते हुए विभागीय चीफ इंजीनियर से निर्माण की समय अवधि की घोषणा कराई। उन्होंने कहा कि 8 माह में थाना भवन तक की सड़क का चौड़ीकरण कर दिया जाएगा।
उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की मांग पर 20 करोड़ की लागत से बघरा-अमीनगर मार्ग और 21 करोड़ की लागत से पानीपत-खटीमा मार्ग निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री कपिल अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में रुड़की रोड से सरवट फटक तक और गांधी कॉलोनी से भोपा रोड तक सड़क निर्माण की मांग की है। जिसे पूरा कर दिया जाएगा।
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जरा सी चूक हुई तो देश भ्रष्टाचारियों के हाथ में चला जाएगा। भाजपा सरकार ने पिछले 9 साल में पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाने का काम किया है। अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किए उन्हें पूरा किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि संगठन और क्षेत्र के विकास में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अहम भूमिका है। यदि उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष रहते उन्हें और कपिल देव अग्रवाल को महत्व ना दिया होता तो आज वे लोग मंत्री ना होते। इस मौके पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सत्येंद्र सिसोदिया, नगरपालिका मुजफ्फरनगर अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाअध्यक्ष विजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।