बिहार की राजधानी पटना (Patna) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई हैं, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पबजी खेलने के दौरान हुए विवाद में इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मामला पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के नया टोला मौलाबाग का है। मृतक की पहचान मोहम्मद अफरोज (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को अफरोज अपने एक दोस्त बॉबी के साथ मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। इसी बीच एक अन्य दोस्त छोटू वहां आया और अफरोज के सिर पर गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर पड़ा। आनन-फानन में उसे पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हो सकता है। फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि आरोपी की तलाश का जा रही है। उसे जल्द की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
