राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रो. दीवान रावत का सम्मान
नैनीताल, 28 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और उत्तराखंड शिक्षक संघ ने प्रख्यात वैज्ञानिक शोधकर्ता प्रो. दीवान रावत को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर, केना का पौधा भेंट कर और राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपी पहनाई गई। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर रावत विज्ञान और शोध को समर्पित व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय से ही रसायन विज्ञान में परास्नातक करने के पश्चात वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान से पीएचडी की और पार्किंसन यानी भूलने की बीमारी की औषधि पर शोध किया है। उनके वैज्ञानिक योगदानों के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित उपाधियां व मान्यताएं प्राप्त हुई हैं।
वर्तमान में वे राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के फेलो, लंदन की रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के फेलो और सी-केम लंदन के सदस्य भी हैं। स्वागत करने वालों में कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व कुविवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।