प्रमुख सचिव ने आठ आईएफएस अधिकारियों से भेंट कर दी साहित्य व प्रचार सामग्री
लखनऊ, 22 मई (हि.स.)। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने गुरूवार को मिशन मुख्यालय में मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भ्रमण पर आए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के आठ अधिकारियों से भेंट की। प्रमुख सचिव ने भेंट के दौरान सभी आईएफएस अधिकारियों को मिशन से संबंधित उपयोगी साहित्य एवं प्रचार सामग्री भेंट की।
प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने राज्य कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। विशेष सचिव अभिषेक सिंह एवं मिशन के अधिकारियों की ओर से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदेश में कौशल विकास के क्रियान्वयन, नवाचारों तथा युवाओं के सशक्तिकरण के लिए की जा रही पहलों को साझा किया। प्रमुख सचिव एवं विशेष सचिव ने आईएफएस अधिकारियों के साथ भावी रणनीतियों एवं संभावित समन्वय के अवसरों पर भी चर्चा की, जिससे पर्यावरणीय संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यों के साथ कौशल प्रशिक्षण को जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर मिशन के संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार, इन्वेस्ट यूपी के महाप्रबंधक राजीव दीक्षित, कौशल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।
—————