महाकुम्भ : रेल प्रशासन ने दी सफाई ये स्टेशन रहेंगे खुले
महाकुम्भ नगर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने सोशल मीडिया एवं अन्य स्थानों में चल रही खबरों को देखते हुए बताया कुछ मीडिया द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है। इस सम्बंध में अवगत कराना है कि प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 से 14 फरवरी के रात्रि 12 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा ।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि साथ ही यह भी अवगत कराना है कि महाकुम्भ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है।