प्रयागराज: निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या,संदिग्धों की तलाश
प्रयागराज, 07 मार्च (हि.स.)। करेली थाना क्षेत्र के ऐनुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान में एक ठेकेदार का शव रक्तरंजित पाया गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के खुलासे के लिए संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी सलाउद्दीन 52 वर्ष का शव शुक्रवार को करेली थाना क्षेत्र के ऐनुद्दीनपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान में पाया गया। उसकी मोटरसाइकिल मकान के बाहर लावारिस हालत में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उसकी किसी धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है। पुलिस इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है और वारदात को अंजाम देने वाले कुछ संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस अब तक हत्या की वजह और हत्या करने वालों का सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस कहना है कि वह मकान बनवाने का ठेका लेकर काम करता था। पुलिस की टीमें मृतक के मोबाइल नम्बर से हत्या का सुराग तलाशने में जुटी हुई हैं।
—————