पाकिस्तान के नाम से कांग्रेस की ‘रीढ़ नरम’ क्यों हो जाती है : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 21 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत की नीति के हिसाब से पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है। तब पाकिस्तान के नाम से कांग्रेस की ‘रीढ़ नरम’ क्यों हो जाती है ? कांग्रेस के अपने मुख्यालय के रहते नई दिल्ली में पाकिस्तान को अपना दूतावास खोलने की ज़रूरत ही नहीं है।उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस’ पर राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्हाेंने आगे लिखा कि यह दिवस आतंकवाद व उग्रवाद के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने और शांति व एकता के संकल्प को दोहराने का अवसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि आज का भारत अब न आतंक बर्दाश्त करेगा और न ही आतंकियों को। यही नीति राष्ट्र की सुरक्षा को नई मजबूती भी प्रदान कर रही है। आइए, हम सभी मिलकर आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हों और सुरक्षित भारत के निर्माण में सहभागी बनें।