रामनगर में पुलिस टीम ने गो तस्कर को मुठभेड़ में दबोचा, अफसर मौके पर पहुंचे
वाराणसी,17 मई (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के बंदरगाह मोड़ पर शनिवार अपरान्ह में पुलिस टीम की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गो तस्कर आरिफ को घायल अवस्था में पुलिस टीम ने दबोच लिया। दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी के अनुसार रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग अवैध रूप से गोवंश की तस्करी कर रहे हैं और इलाके से होकर गुजरने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम ने बंदरगाह मोड़ पर पहुंच कर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों को रोक चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बंदरगाह मोड़ की तरफ पुलिस टीम को देख तस्कर फायरिंग करते हुए गंगा किनारे झाड़ियों की ओर भागे। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की। कार्रवाही के दौरान गोलियों की आवाज गूंजती रही। मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के तस्कर के पैर में गोली लगी तो वह चीख कर गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान आरिफ के रूप में की गई । घायल तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अन्य संदिग्ध तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया । पुलिस अफसरों ने अस्पताल में घायल तस्कर से पूछताछ भी की।
—————