प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनावी राज्य झारखंड में एक बड़ा रोड शो करने के साथ दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे।
BJP के एक नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर एक बजे बोकारो में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 3.15 बजे गुमला में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे और फिर उसके बाद वह रांची में एक बड़ा रोड शो करेंगे।’’
रोड शो शाम करीब 5.15 बजे ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा।
मोदी बोकारो के चंदनकियारी में भाजपा उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के लिए प्रचार करेंगे।
गुमला में वह भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगेंगे।
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।