प्रधानमंत्री मोदी 19 मई से 24 मई तक जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए, फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC III समिट) के तीसरे शिखर सम्मेलन और क्वाड शिखर सम्मेलन भाग लेगे। प्रधानमंत्री पहली बार 19 मई से 23 मई, 2023 तक जापान के हिरोशिमा में सात के अंतर्राष्ट्रीय समूह (जी 7) शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे है।
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के निमंत्रण पर पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा जा रहे है। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जी-7 भागीदार देशों के साथ सत्रों में एक स्थायी ग्रह की शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, लचीला बुनियादी ढांचा और विकास सहयोग पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से इतर भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
पापुआ न्यू गिनी की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। 2014 में शुरू किए गए एफआईपीआईसी में भारत और 14 प्रशांत द्वीप देश (फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नियू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, मार्शल आइलैंड्स रिपब्लिक, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप) शामिल हैं।