त्रिशूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में त्रिशूर के बाहरी इलाके पोनकुन्नम में श्री सीता रामास्वामी मंदिर में स्थापित 55 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा का मंगलवार को अनावरण किया। आंध्र प्रदेश में नांद्याल के अल्लागड्डा में श्री भारती शिल्प कलामंदिर के मूर्तिकार वी. सुब्रमण्यम आचार्य ने इस प्रतिमा का निर्माण किया है।
मंदिर में रामायण के विभिन्न अंशों को प्रदर्शित करने वाला 10 मिनट के एक लेजर शो का भी आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री ने सीता रामास्वामी मंदिर के साथ उसी परिसर में स्थित श्री शिव मंदिर और श्री अयप्पा मंदिर में स्वर्ण-जड़ति श्री कोविल (गर्भगृह) भी समर्पित किया। गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने में 12 करोड़ रुपए का खर्च आया है।