वाराणसी। चाय पर चर्चा, मन की बात तथा नमो एप के सफल प्रयोग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिफिन पर चर्चा के अभियान को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। वैसे तो एक माह के जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा के कुछ बड़े नेता टिफिन बैठकें कर चुके हैं किंतु अब PM मोदी इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। इस अभियान की शुरुआत करने के लिए उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को चुनाव है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को वाराणसी के वाजिदपुरा में जनसभा के बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने टिफिन बैठक कार्यक्रम की सूचना भेज दी हैं। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, टिफिन बैठक में 300 पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
इसमें बूथ और पन्ना प्रमुखों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों की सूची बनाई जा रही है। बैठक के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रधानमंत्री सात जुलाई को वाराणसी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से शिवपुर, अर्दली बाजार, चौकाघाट होते हुए टिफिन बैठक के आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन आठ जुलाई को नई दिल्ली रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने टिफिन बैठकें करने का प्रयोग शुरू किया था। दरअसल, यह विचार उन्हें अपने पैतृक संगठन RSS की परंपरा से मिला था। इस प्रकार की बैठकों में शामिल होने वाले लोग अपने अपने घरों से टिफिन लेकर आते हैं ओर खाना खाते समय आपस में दोस्ताना भाव से चर्चा होती है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की तरफ से इस अभियान को चलाया जा रहा है।