सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। वीरवार को भारतीय रेल के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया और ऑनलाइन शामिल हुए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी को स्वीकार किया। उन्होंने कई राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने देश भर से जुड़े सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दीं।। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव , मुख्यमंत्री राजस्थान भजन लाल शर्मा जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। वही सहारनपुर रेलवे स्टेशन:उत्तर प्रदेश में उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के अंतर्गत सहारनपुर जं. रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है क्योंकि यह अमृतसर-हावड़ा, जम्मूतवी-हावड़ा और दिल्ली-देहरादून जैसे प्रमुख मार्गों पर सेवा प्रदान करता है। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया गया है जैसे एसी वेटिंग रूम, यूटीएस और पीआरएस हॉल, वेटिंग हॉल, 3 रिटायरिंग रूम, 4 शौचालय (रिटायरिंग रूम के 3 शौचालय और एसी वेटिंग रूम का 1 शौचालय), चौड़ी सड़कों और रास्तों के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का पुनर्विकास (8531 वर्ग मीटर), यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए प्रवेश/निकास द्वारों का पुनर्विकास/जोड़ना, पार्किंग का विकास (3383.5 वर्ग मीटर), प्रवेश पोर्च, दिव्यांगजनों के लिए स्पर्शनीय मार्ग, दिव्यांगजन बुकिंग खिड़कियां-02, दिव्यांगजन पार्किंग-2, सहज संकेत, एग्जीक्यूटिव लाउंज का नवीनीकरण, पीएफ-4 पर प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड, नए फर्नीचर का प्रावधान (स्टील बेंच-56, कुशन वाली कुर्सियां-130, एग्जीक्यूटिव टेबल-25, सोफा सेट-7)। स्टेशन का अग्रभाग सौंदर्यपूर्ण ढंग से डिजाइन किया गया है, प्लेटफॉर्म को फिर से बनाया गया है, सुंदर भूनिर्माण, अच्छी तरह से परिभाषित साइनेज, सुगम पहुंच के लिए बेहतर परिसंचरण क्षेत्र है। अपने नए रूप में स्टेशन यात्रियों को आकर्षित कर रहा है और उनके यात्रा अनुभव को बढ़ा रहा है।
इस सुअवसर पर राज्यमंत्री पीडब्ल्यूडी कुंवर बृजेश सिंह, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक कीरत सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, मेयर डॉ अजय कुमार, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ महेंद्र सैनी, नगर अध्यक्ष भाजपा शीतल बिश्नोई, पद्मश्री भारत भूषण जी, कमिश्नर सहारनपुर अटल कुमार राय, डीएम सहारनपुर मनीष बंसल, मण्डल रेल प्रबंधक, अम्बाला विनोद भाटिया, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएस/उत्तर रेलवे, के.पी.यादव एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights