कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि सिर्फ ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की ज़रूरत रही होगी। गांधी ने बुधवार से सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ के छात्र को ही महात्मा गांधी के बारे में जानने के लिये फिल्म देखने की ज़रूरत रही होगी। गौरतलब है कि मोदी ने हाल में कहा है कि महात्मा गांधी पर एक फिल्म बनने के बाद ही विदेश में लोगों को महात्मा गांधी के बारे में पता चला।