भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा में बिलकुल उसी तरीके से प्रस्ताव रखा है जैसे कि भारत सरकार के खिलाफ पाकिस्तान ने अपने संसद में प्रस्ताव पेश किया था। भाजपा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार विधानसभा में तानाशाही और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है और आप विधायक पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अडानी मामले को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें जेपीसी की मांग का मुद्दा उठाया गया था।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी नियमों और परंपराओं को ताक पर रखकर, दिल्ली से ताल्लुक नहीं रखने वाले विषयों पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा ने एक निजी कंपनी के कारण भारत सरकार और जनता को हुई वित्तीय हानि और इस संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर चर्चा की।
चर्चा के अंत में विधानसभा ने पार्टी विधायक संजीव झा द्वारा रखा गया प्रस्ताव पारित किया कि विधानसभा से संसद को एक संदेश भेजा जाए ताकि वह अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन पर विचार कर सके। बता दें कि गौतम अडाणी की कंपनी पर हिंडेनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि अडाणी ने अपनी संपत्तियां बढ़ाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है। इस मामले को लेकर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी जांच की मांग कर रही है।
दरअसल मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल (Delhi chief minister Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस दौरान केजरीवाल ने गौतम अडाणी मामले पर भी बोला। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 75 सालों में जितना लूटा है, उससे ज्यादा उन्होंने(भाजपा) ने सात साल में लूटा है। इन आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के दो नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं।