खतौली। सहकारी क्रय विक्रय समिति लि खतौली के चैयरमेन पद पर हुए चुनाव में लाडपुर निवासी प्रवीण कुमार ‘पिंकी प्रधान ‘ ने आठ मत लेकर विजय हासिल की।
जबकि वाइस चैयरमेन पद पर नरेंद्र सिंह विजयी हुए। सहकारी समितियों के चुनाव के बाद लीड समिति के चुनाव की प्रक्रिया में निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए प्रवीण कुमार ‘पिंकी प्रधान ‘ ने आज चैयरमेन पद के लिए अपना नामांकन किया उनके सामने सुन्दर पाल का नामांकन होने से एकाएक मुकाबला रोचक हो गया। सुन्दर पाल का नामांकन डलवाने में भाजपा जिला मंत्री बोबिंदर सहरावत, मंडल अध्यक्ष बडसू विरेंद्र चौहान, पार्टी उपाध्यक्ष सूरजमल, डा० सतेंद्र समौली, वीरसिंह, योगेंद्र आदि लोग मोजूद रहे। जबकि प्रवीण कुमार ‘पिंकी प्रधान ‘ के समर्थन में मनोज चौहान चैयरमेन सहकारी समिति गंगधाड़ी , गौतम प्रमुख , पंकज चौहान प्रधान गंगधाड़ी , विपिन प्रधान लाडपुर ,नवीन चन्द्रवंशी , तुषार चौहान जिला पंचायत सदस्य , सुधीर मुदगल, सुनील दुधली, प्रवीण सठेड़ी, यशपाल प्रधान पमनावली, जितेंद्र सिंह ठेकेदार, अश्वनी उपाध्याय ,मुकेश प्रधान लाडपुर, बृजेश लोहड्डा, योगेश बसायत, संजय बीडीसी , रविन्द्र ठेकेदार, रमेश भाटी, ऋषिपाल भाटी,, सोनू राजेश फार्म हाउस आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद दोनों उमीदवारो के बीच मुकाबला होना तय हो गया। दोपहर तीन बजे तय समय पर सभी डायरेक्टर मतदान के लिए पंहुचे और मतदान किया। बेहद रोमांचक हुए इस मुकाबले में प्रवीण कुमार ‘पिंकी प्रधान ‘ ने आठ मत लेकर चैयरमेन पद पर अपना कब्ज़ा जमा लिया जबकि दूसरे प्रत्याशी सुन्दर पाल को तीन मत लेकर हार का सामना करना पड़ा। जीत की घोषणा होते प्रवीण कुमार ‘पिंकी प्रधान ‘के समर्थको ने उन्हें फूल मालाओ से लाद दिया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।