30 सितंबर 2023 यानी शनिवार को यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में लोगों को राहत दी गई है। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में ईंधन के दाम:
लखनऊ
पेट्रोल 96.56 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
पेट्रोल 97.50 रुपए
डीजल 90.86 रुपए
कानपुर
पेट्रोल 96.63 रुपए
डीजल 89.81 रुपए
कानपुर देहात
पेट्रोल 96.41 रुपए
डीजल 89.60 रुपए
प्रयागराज
पेट्रोल 97.46 रुपए
डीजल 90.74 रुपए
मेरठ
पेट्रोल 96.46 रुपए
डीजल 89.46 रुपए
मथुरा
पेट्रोल 96.08 रुपए
डीजल 89.25 रुपए
पेट्रोल 96.28 रुपए
डीजल 89.45 रुपए
गोरखपुर
पेट्रोल 96. 83 रुपए
डीजल 90 रुपए
गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
नोएडा
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
घर बैठे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमतों को जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कंज्यूमर हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिखकर इस 9224992249 नंबर पर भेजें, BPCL कंज्यूमर को RSP और शहर के कोड को लिखकर इस 9223112222 नंबर पर भेजना है। वहीं, HPCL कंज्यूमर को HPPrice और शहर का कोड इस 9222201122 नंबर पर लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी।