चौकी इंचार्ज और दो सिपाही निलंबित, भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज
बरेली, 4 अप्रैल (हि.स.)। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में पुलिस विभाग एक बार फिर वसूली के आरोपों में घिर गया है। गुरुवार रात भिटौरा निवासी बलवीर के घर पुलिस ने कथित रूप से तलाशी के नाम पर उत्पात मचाया और उसे जबरन उठा ले गए। आरोप है कि चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु ने बलवीर को निजी आवास में बंद कर उसके परिवार से दो लाख रुपये की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने धमकाते हुए बलवीर को स्मैक तस्कर बताया, जबकि वह एक संपन्न किसान है। शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे ने मौके पर जांच की। आरोपित पुलिसकर्मी फरार हो गए। बाद में बलवीर को मुक्त कराकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई। इस घटना के बाद एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया और निलंबन की संस्तुति की। फिलहाल, तीनों फरार हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।