तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री और सिरसिला के विधायक कल्वकुंतला तारक रामा राव ने सोमवार को अपना 47वां जन्मदिन मनाय। आमतौर पर केटीआर के नाम से मशहूर तेलंगाना के इस नेता के लिए जहां उनके समर्थक जन्मदिन के जश्न में डूबे रहे, वहीं उन्होंने खुद अपने इस खास दिन को अनाथ बच्चों के लिए समर्पित कर दिया।
तेलंगाना की राजनीति में केटीआर की आज बिल्कुल अलग पहचान बन चुके हैं, जिन्होंने लोकल से लेकर ग्लोबल तक हर मसलों पर जवाब देने की क्षमता की वजह से अपना एक अलग स्थान बना लिया है। तेलंगाना की जनता उन्हें प्रदेश के भविष्य के रूप में देख रही है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता है।
हैदराबाद से ह्यूस्टन तक आज जब तेलंगाना का जिक्र होता है तो केटीआर को प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखा जाता है। लेकिन, प्रदेश के इस हाईप्रोफाइल मंत्री ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए राज्य सरकार के महिला और बाल कल्याण विभाग की ओर से संचालित अनाथाश्रम को चुनने का फैसला किया। इससे उनकी जमीनी सोच और जिम्मेदारियों के प्रति उनकी गंभीरता का अंदाजा लगता है।
अपने 47वें जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि वह 10वीं और 12वी के 47 प्रतिभावान बच्चों को निजी तौर पर सहायता करेंगे। इसके अलावा वे प्रोफेशनल कोर्स कर रहे 47 बच्चों को अलग से सहयोग देंगे। यह सब गिफ्ट ए स्माइल प्रोग्राम के तहत किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इन सभी छात्रों को वह मुफ्त में लैपटॉप उपलब्ध करवाएंगे। उनके उज्जवल भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से दो वर्षों तक बेहतरीन कोचिंग भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
वो चाहते हैं कि तेलंगाना का कोई भी बच्चा अपने सपनों को साकार करने में किसी भी तरह की बाधा महसूस न करे। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं से कहा कि बिना प्रचार पर एक भी पैसा खर्च किए अनाथ बच्चों की सहायता के लिए जो भी कर सकते हैं करें। वह तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के संघर्ष भरे नक्शेकदम पर चल रहे हैं। वे 2009 में पहल बार सिरसिला विधानसभा सीट से एमएलए चुने गए।
तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष के दौरान उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देने में एक पल भी नहीं सोचा। 2010 में वे उपचुनाव में दोबारा उसी चुनाव क्षेत्र से भारी बहुमत से चुनकर विधासभा में दाखिल हुए। तेलंगाना के गठन के बाद 2014 से वे आईटी, नगर निगम और उद्योग मंत्री के रूप में अपने एक खास अंदाज में राज्य के विकास में योगदान देने में जुटे हैं। 2018 में उन्होंने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली। आज वह पार्टी में भी सक्रिय हैं और सरकार में भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
केटीआर के जन्मदिवस के मौके पर बीआरएस कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना से लेकर अन्य राज्यों में खास कार्यक्रम आयोजित किए हैं। केटीआर सोशल मीडिया पर भी उतने ही सक्रिय हैं। लोग सामाजिक मुद्दों की जानकारी के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और केटीआर उसके माध्यम से अपनी और सरकार की भावनाओं को लोगों के साथ साझा करते हैं।
यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि केटी रामाराव ‘आस्क केटीआर’ हैशटैग के माध्यम से लोगों से खुद उनकी समस्याएं समझ रहे हैं। उर्दू,अंग्रेजी, तेलुगू और हिंदी भाषा पर कमांड रखने वाले केटीआर खुद अपना ट्वीट करते हैं। आज ट्विटर पर उनके 40.52 लाख फॉलोअर्स हैं। जबकि फेसबुक पर 11.11 लाख, इंस्टाग्राम पर 13.77 और लिंक्डइन पर 2.55 लाख लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
केटीआर की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो तेलंगाना में हो रहा लाखों करोड़ का निवेश उसका सबसे बड़ा प्रमाण है। पार्टी के लिए वह एक सच्चे जन नेता हैं, तो उससे बाहर दुनिया भर में उनकी पहचान आईटी ब्रांड प्रमोटर के रूप में स्थापित हो चुकी है। दुनिया भर से उन्हें उनके कार्यों के लिए सराहा जा रहा है।