भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अधिकारों को छीनकर इन्हें मुस्लिमों को देने की ‘‘साजिश” रची है। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकार छीनकर इन्हें ‘‘घुसपैठियों” को देने की कांग्रेस की ‘‘खतरनाक सोच” उसके चुनावी घोषणापत्र में स्पष्ट देखी जा सकती है।डिप्टी सीएम कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘‘ उन्होंने अपने घोषणापत्र में साफतौर पर कहा है कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वे बहुसंख्यकवाद को पूरी तरह खत्म (देश में) कर देंगे। हमारे देश में ओबीसी, एससी, एसटी ‘बहुसंख्यक’ हैं।” उन्होंने कहा कि 70 साल तक देश के दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के साथ किए गए ‘‘अन्याय” की सजा कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में मिलेगी। कांग्रेस ने ‘‘ओबीसी, एससी और एसटी के अधिकारों को छीनने और इन्हें मुसलमानों को देने की साजिश रची है।”
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में PDM यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम की जनसभा हुई। इस जनसभा को संबोधित करते हुए अपना दल कमेरावादी की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर हिम्मत है तो बनारस आकर चुनाव लड़ें, हम समर्थन देंगे। कन्नौज का रुख क्यों कर रहे हैं। हिम्मत होती तो खुद सामने उतरते। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता को न उतारते।”