गोरखपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों को तयारियां शुरू हो चुकी है, इसी क्रम में आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़ा वोट बैंक सहेजने गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। वे यहां अपने PDA फार्मूला (पिछड़ा, दलित, अगड़ा) के जरिए बड़े वोट बैंक पर निशाना साधेंगे। यहां सहजनवा के शारदा प्रसाद रावत कॉलेज में नाई महासभा की ओर से ‘कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली’ का आयोजन किया जाएगा। इस महारैली में शामिल होने के लिए अखिलेश सुबह 10.50 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां रैली को संबोधित करने के बाद वे पूर्व विधायक यशपाल रावत के घर पर पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।
आज पिछड़ों की भीड़ जुटाकर करेंगे शक्ति प्रदर्शन
नाई महासभा की ओर से उत्तर प्रदेश में 4 जगह प्रस्तावित महारैली की शुरूआत गोरखपुर से किए जाने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सपा का पूरा प्रयास है कि इस रैली से गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल और पूर्वी बिहार की अति पिछड़ी जातियों में मजबूत पैठ बनाई जा सके जिसका फायदा आगामी लोकसभा में पार्टी को मजबूत करने में मिल सके। नाई महासभा की ओर से महारैली में भीड़ जुटाने के लिए 250 बसों को इंतजाम किया गया है। जिससे गोरखपुर के साथ ही बस्ती, आजमगढ़, देवीपाटन और अयोध्या से लोगों को बुलाकर शक्ति प्रर्दशन किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों को तयारियां शुरू हो चुकी है, इसी क्रम में आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़ा वोट बैंक सहेजने गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे।
वे यहां अपने PDA फार्मूला (पिछड़ा, दलित, अगड़ा) के जरिए बड़े वोट बैंक पर निशाना साधेंगे। यहां सहजनवा के शारदा प्रसाद रावत कॉलेज में नाई महासभा की ओर से ‘कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली’ का आयोजन किया जाएगा। इस महारैली में शामिल होने के लिए अखिलेश सुबह 10.50 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां रैली को संबोधित करने के बाद वे पूर्व विधायक यशपाल रावत के घर पर पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights