मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की नून नदी पुनर्जीवन महाअभियान की शुरूआत

जालौन, 13 अप्रैल (हि.स.)। बुंदेलखंड में जल संकट को देखते हुए रविवार को नून नदी के पुनर्जीवन के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया। सतोह गांव में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में एक महाअभियान शुरू हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने श्रमदान किया और जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान के तहत नदी के उद्गम स्थल से काम की शुरुआत की गई, जिसमें मंत्री स्वयं कुदाल और फावड़ा हाथ में लेकर शामिल हुए।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नदी केवल जल का स्रोत नहीं, यह हमारी संस्कृति, परंपरा और भविष्य की धरोहर है। आज का यह अभियान सिर्फ नदी की सफाई नहीं, बल्कि एक नई चेतना का आरंभ है।

इस अभियान में प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी दिखायी। माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने भी श्रमदान किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार भी मौके पर उपस्थित हुए और जनता को प्रेरित किया।

सतोह गांव में यह आयोजन उत्सव के रूप में बदल गया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपने हाथों में फावड़ा उठाकर भाग लिया। हजारों ग्रामीण, महिलाएं और युवक इस अभियान में एकजुट होकर जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए सक्रिय रूप से भागीदार बने।

इस अवसर पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता, परमार्थ से संजय सिंह, एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, बीडीओ कोंच सर्वेश कुमार, बीडीओ नदीगांव मन्नू लाल यादव, बीडीओ महेवा संदीप मिश्रा, बीडीओ कदौरा अरुण कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र सतोह प्रधान ममता पटेल, प्रधान प्रतिनिधि हरिकिशोर पटेल, अमीठा प्रधान कमलेश कुशवाहा, सतोह ग्राम विकास अधिकारी पूनम राजपूत मौजूद रहे।

———–

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights