निजी स्कूलों में लगाई जा रहीं एनसीईआरटी की जगह निजी प्रकाशनाें की किताबें

– शुल्क नियामक समिति की बैठक में तय किए गए निर्णयों की प्राइवेट स्कूल कर रहे हैं अनदेखी : प्रदीप सक्सेना

मुरादाबाद, 15 अप्रैल(हि.स.)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के तत्वाधान में मंगलवार को निजी स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की पुस्तकों के स्थान पर कोर्स में से बाहर प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें लगवाने का विरोध जताया गया। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में मंगलवार को मंडलायुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त शशि भूषण को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी एप्रूवड बुकों को स्कूल कोर्स से बाहर कर दिया गया है। इसके स्थान पर प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें खुलेआम धड़ल्ले से कोर्स में चलाई जा रही है। यह किताबें एनसीईआरटी की अपेक्षा दोगुनी महंगी है। जिसके कारण अभिभावकों में काफी रोष है। जबकि जिला अधिकारी द्वारा जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में एनसीईआरटी की ही पुस्तकें स्कूल कोर्स में लगवाने के लिए कहा गया था, जिसको प्राइवेट स्कूलों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक सक्सेना, महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू सक्सेना, अरविंद सक्सेना, एडवोकेट अनुराग सक्सेना, एडवोकेट अमित सक्सेना, एडवोकेट आशीष सक्सेना, डॉ संजीव सक्सेना, दिलीप भटनागर, शिव ओतर सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, बी के सक्सेना, प्रदीप सिन्हा, सचिन माथुर, रजनीश भटनागर, विशेष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights