एनआईए ने मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के नमूने लिए
नई दिल्ली, 3 मई (हि.स.)। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपित और साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के नमूने लिए। नमूने लेने के लिए आज एनआईए ने तहव्वुर राणा को जुडिशियल मजिस्ट्रेट वैभव कुमार के समक्ष पेश किया। तहव्वुर राणा फिलहाल एनआईए हिरासत में है।
पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 अप्रैल को तहव्वुर राणा की एनआईए हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी। 24 अप्रैल को कोर्ट ने तहव्वुर राणा की अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की अनुमति की मांग खारिज कर दी थी। कोर्ट ने 10 अप्रैल को तहव्वुर राणा को 28 अप्रैल तक की एनआईए की हिरासत में भेजा था। एनआईए ने 10 अप्रैल की शाम तहव्वुर को दिल्ली के पालम वायुसेना अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया।
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे लाने के लिए भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका गई थी। 64 वर्षीय तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। वह 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है।
—————