नीट-यूजी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले तीन आराेपित गिरफ्तार

लखनऊ, 4 मई(हि.स.)। लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने नीट-यूजी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के तीन आराेपित विक्रम कुमार साह, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की नोएडा इकाई ने तीन आराेपिताें की गिरफ्तारी के बाद उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ की जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपिताें का दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। आराेपिताें ने एडमिशन व्यू और श्रेयनवी एडु ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनियां बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी की है। नीट-यूजी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट के सही उत्तर देने के नाम पर पांच लाख रूपयों तक की डिमांड की है।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपिताें के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, चेकबुक, एप्पल मैकबुक और एक फॉर्च्यूनर कार जब्त की गई हैं। यूपी एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार सदस्यों के विरूद्ध गौतमबुद्ध नगर के फेज-वन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

————————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights