नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के पेपर लीक मामले में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है।
वहीं अब आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली समेत आज पूरे देश में नीट में हुई कथित धांधली को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
नीट एजाम स्कैम का नाम से आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ अभियान शुरू किया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर मंतर में मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को प्रचंड विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राज्यसभा सांसद की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ ये विरोध-प्रदर्शन किया।