बिहार में अतिम चरण के मतदान से पहले आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के जेल भेजने वाले बयान पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने पलटवार किया है।
मुकेश सहनी ने कहा कि 4 जून को भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा है। अपनी हार को देखकर भाजपा बौखला गई है। पीएम मोदी से लेकर भाजपा और एनडीए के दूसरे नेता ऊल जलूल बयानबाज़ी करने लग गए हैं। हालात तो यह हो गए हैं कि विपक्ष के नेता जेल में डालने की धमकी तक दे रहे हैं।
मुकेश सहनी ने कहा कि अभी चुनाव के बीच में जब पीएम मोदी इस तरह की धमकी दे रहे हैं, तो ग़लती से भी यह चुनाव जीत गए तो न संविधान को यह लोग मानेंगे और न ही लोकतंत्र इनके लिए कोई मायने रखेगा।
जहानाबाद, भोजपुर और पटना में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान में मिले रुझानों से साफ हो चुका है कि बहुमत से एनडीए काफी पीछे है। सातवें चरण के लिए एनडीए गठबंधन के उछलफांद कर रहे हैं, लेकिन यह साफ है कि मोदी को बहुमत नहीं मिल रहा है।
मुकेश सहनी ने बिहार के मतदाताओं से अपील की औऱ कहा कि इंडिया गठबंधन बढ़त बना चुकी है, उस बढ़त को और आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करें। यह चुनाव बहुत ही खास है और संविधान बचाने की लड़ाई है।
संविधान ही नहीं रहेगा तो गरीबों, दलितों, पिछड़ों का हक भी ख़त्म हो जाएगा। यही वजह है कि सिर उठाकर जीने के लिए एकजुट होकर संविधान को बचाने की लड़ाई लड़नी है। यह चुनाव देश में हक की आवाज़ को बुलंद करने का चुनाव है। इसलिए आप लोग महागठबंधन प्रत्याशी को वोटकर उसे विजयी बनाते हुए दिल्ली भेजें।