जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के बैटरी चश्मा में भयानक हादसा होने की खबर सामने आई है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक एस.यू.वी. जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से जाते समय गहरी खाई में गिर गई। कार 300 फीट नीचे रामबन जिले के बैटरी चश्मा में गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे दौरान कार सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते है कि हादसा कितना दर्दनाक था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर रामबन पुलिस SDRF और सिविल QRT ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।