नैनीताल नगर पालिका के ईओ गोस्वामी का स्थानांतरण, शर्मा की होगी वापसी
नैनीताल, 15 मई (हि.स.)। नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी का स्थानांतरण हो गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से नगर निगम हरिद्वार के सहायक नगर आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह नैनीताल में पूर्व में भी अधिशासी अधिकारी रहे रोहिताश शर्मा की नैनीताल में अधिशासी अधिकारी के पद पर वापसी होने जा रही है। इस संबंध में उत्तराखंड शासन के शहरी विकास अनुभाग के उपसचिव प्रदीप कुमार शुक्ल के हस्ताक्षरों से आदेश जारी हो गये हैं। दोनों अधिकारियों से तत्काल अपनी नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि शर्मा वर्तमान में शहरी विकास निदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। माना जा रहा है कि नैनीताल में कठिन समय में भी उनके उल्लेखनीय योगदान के दृष्टिगत उन्हें वापस शासन से नैनीताल भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि शर्मा के 2019 में नैनीताल से जाने के बाद यहां कोई भी अधिशासी अधिकारी टिक कर कार्य नहीं कर पाये हैं। ताजा मामले में भी एक उच्चाधिकारी की नाराजगी को वर्तमान अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण का कारण बताया जा रहा है।
नगर पालिका की हुई थी किरकिरी
नैनीताल। गत दिनों नैनीताल नगर पालिका ने नगर में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपित के घर पर कार्रवाई के लिये नियम विरुद्ध 15 की जगह मात्र 3 दिन का नोटिस दिया था। साथ ही नोटिस में यह भी स्पष्ट नहीं था कि आरोपित का भवन अतिक्रमण कर नजूल की भूमि पर बना था अथवा वन भूमि पर। उच्च न्यायालय में चुनौती दिये जाने के बाद नगर पालिका को अपना नोटिस वापस लेना पड़ा था।