यह भारत का एकमात्र एयरपोर्ट है जिसे इस लिस्ट में शामिल किया गया है। मुंबई एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास की सुविधा और यात्रियों के बेहतरीन अनुभव के चलते मुंबई एयरपोर्ट को यह जगह मिली है। मुंबई एयरपोर्ट पर शॉपिंग, फूडऔर मनोरंजन के खई विकल्प उपलब्ध हैं। साथ ही यहां भारतीय संस्कृति को भी बखूबी दर्शाया गयाहै। यही नहीं मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रैवलर हार्बर की भी सुविधा दी जा रही है।
Travel + Leisur पत्रिका ने अपने पाठकों से चेक इन, रेस्टोरेंट, बार, सुरक्षा, शॉपिंग, डिजाइन के आधार पर अपनी रेटिंग देने को कहा था। इसके फाइनल औसत स्कोर के आधार पर इस लिस्ट को तैयार किया गया है।
पत्रिका हर वर्ष इस तरह के सर्वे कराती है। इसमे यात्रा के अनुभव, शीर्ष होटल, रिसॉर्ट, शहर, आईलैंड, क्रूज, स्पा, एयरलाइंस आदि पर लोगों की राय ली जाती है।
वहीं मुंबई एयरपोर्ट की ओर से इस रैंकिंग को लेकर कहा गया है कि हम इसके आभारी हैं, हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते यह नतीजा आया है। बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट को अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स अथॉरिटी मैनेज करती है जोकि अडानी इंटरप्राइजेस की ही कंपनी है।