शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ चलाई है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। लेकिन इस बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रदेश में नई मांग उठा दी है। इन नेताओं ने प्रदेश में लाड़ला भैया योजना’ चलाए जाने की मांग की है। जिसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पत्र भी लिखा है।
मध्य प्रदेश में चल रही ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ और ‘लाड़ली बहना योजना’ के बाद अब कांग्रेस ने ‘लाड़ला भैया योजना’ का राग छेड़ दिया है, जबलपुर में कांग्रेस नेता और चार बार के पार्षद रह चुके मुकेश राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह को एक लेटर भी सौंपा है। लेटर के माध्यम से मुकेश राठौर ने मांग की है कि, लाड़ली बहना की तरह लाड़ला भैया योजना भी चलाई जाए, जिससे एक घर में बहन और भाई का समान रूप से सम्मान हो सके और इस योजना का लाभ भाइयों को भी मिल सके।
मुकेश राठौर ने बताया कि इस लेटर को लेने के बाद कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जाएगा और इसमें और क्या बेहतर हो सकता है उस पर भी काम किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दिया है।
वहीं इस मामले पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों से आखिरकार कांग्रेस ने कोई योजना लेकर क्यों नहीं आई, चुनाव आते ही इनको अब इस तरह की योजना की याद आ रही है। सुभाष साहू ने कहा कि चुनावी बातें हैं, उनकी बातों में कोई दम नहीं है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से यह मांग उठाई है, उससे एक नई सियासी मांग जरूर उठ गई है।