वहीं राहुल की याचिका पर जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस पीके मिश्रा जेजे की बेंच सुनवाई कर रहे थे। इस मामले में राहुल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी हैं। वो कोर्ट में देर से पहुंचे और बेंच से इसके लिए माफी मांगी। उन्होंने बताया कि वो किसी अन्य मामले में दूसरी बेंच के सामने थे, ऐसे में उनको देरी हो गई। जिस पर बेंच ने आगे की कार्रवाई शुरू की।
वहीं दूसरी ओर सुनवाई शुरू करने से पहले जस्टिस गवई ने कहा कि मैं कुछ बातें बताना चाहता हूं। मेरे पिता कांग्रेस से जुड़े थे, हालांकि वो उसके सदस्य नहीं थे, लेकिन वो करीबी सहयोगी थे। मेरा पिता का कांग्रेस से 40 साल पुराना साथ रहा। मेरा भाई सक्रिय राजनीति में है। इस पर सिंघवी ने कहा कि सर ये एक उचित टिप्पणी है। हमारे पास कोई मुद्दा नहीं है। साथ ही उन्होंने कोर्ट से राहत मांगी। इस पर कोर्ट ने कहा कि अभी सभी पक्षों को नोटिस जारी किया जा रहा। मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।