जयपुर। MLA Om Prakash Hudla से विवाद करने वाले Excise Department आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कीर्ती मीणा को विभाग ने हटा दिया हैं। कीर्ती को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके मामले की जांच शुरू हो गई हैं। कीर्ती और एमएलए के विवाद का करीब सवा दो मिनट का एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह सब कुछ हुआ। ऑडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है कि लेकिन तीन चार दिन पहले यह अचानक तेजी से वायरल हुआ और आखिर इसका खामियाजा आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कीर्ती मीणा को ही उठाना पडा। पूरा मामला शराब ठेके से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
दरअसल पूरा विवाद पिछले साल दिसम्बर का है। दौसा जिले में बांदीकुई इलाके मं आबकारी इंस्पेक्टर कीर्ती मीणा पोस्टेड थे। उनके पास महुआ का भी अलग से चार्ज था। महुवा से ही विधायक ओम प्रकाश हुडला हैं। कीर्ती मीणा को सूचना मिली कि एक दुकान पर नकली शराब मिल रही हैं। वे रेड करने पहुंचे और इस दौरान दुकान के स्टाफ और मालिक से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एमएलए के फोन को भी कीर्ती मीणा ने तवज्जो नहीं दी। लेकिन जब दुकान मालिक ने बार बार कहा तब जाकर एमएलए हुडला से कीर्ती मीणा ने बात की। उसके बाद कीर्ती मीणा वहां से चले गए। तीन चार दिन पहले जो ऑडियो वायरल हो रहा है वह उसी समय का है। दोनो के बीच तीखी नोंकझोक हुई थी और आखिर इसका खामियाजा अब कीर्ती मीणा को ही उठाना पडा।
इस पूरे मामले में एमएल हुडला का कहना था कि इंस्पेक्टर बेवजह लोगों को परेशान कर रहे थे। मेरी जनता मेरे लिए सम्मानीय है। मै जिस इलाके से विधायक हूं उस इलाके के लोगों का ध्यान रखना मेरी जिम्मेदारी है।