संधिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की आत्महत्या, फोरेंसिक टीम कर रही जांच
— डेढ़ साल के बच्चे की ममता छोड़ गई कुसुम
मीरजापुर, 11 मई (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बीती रात 28 वर्षीय विवाहिता कुसुम कुमारी ने अपने कच्चे मकान के रसोईघर के बडेर (छज्जा) में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही ड्रमंडगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुसुम कुमारी की शादी वर्ष 2022 में बंजारी निवासी लवकुश कुमार से हुई थी। महिला की अचानक आत्महत्या की खबर से दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। मायके पक्ष को सूचना मिलने पर वह भी घटनास्थल पर पहुंच गया। कुसुम अपने पीछे डेढ़ साल के मासूम बच्चे को छोड़ गई है, जो अब अपनी मां को ढूंढ रहा है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अरविंद सरोज ने बताया कि, महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायका पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।