यथार्थ मुदगल,कार्तिक मोतला, परिधि अग्रवाल, जीविका मोतला पंहुचे राष्ट्रपति भवन

खतौली।  मेपल्स एकेडमी, खतौली  के बच्चों के लिए भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मिलना एक यादगार पल रहा।
बाल दिवस के मौके पर मेपल्स एकेडमी के चार चयनित बच्चे यथार्थ मुदगल,कार्तिक मोतला, परिधि अग्रवाल, जीविका मोतला प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा सिंह की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन पंहुचे,जंहा बच्चो ने बाल दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात की।
इस अवसर पर बच्चों ने महामहिम राष्ट्रपति जी से बातचीत की और अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने देश के विकास और भविष्य के बारे में अपने सपनों को बताया। राष्ट्रपति जी ने भी बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर को और भी विशेष बनाने के लिए, दूसरे स्कूलों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और राष्ट्रपति जी को अपनी प्रतिभा दिखाई। यह एक ऐसा पल था जिसने देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित कियाा। यह मुलाकात न केवल बच्चों के लिए एक सम्मानजनक अनुभव थी, बल्कि यह उन्हें देश के शीर्ष नेता से सीखने और प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करती है। इससे उन्हें देश की समस्याओं के बारे में जानने और उनका समाधान करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है ।
मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा सिंह ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति से   यह मुलाकात मेपल्स एकेडमी के बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था जिसने उन्हें देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना से भर दिया। यह उन्हें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें भविष्य के नेताओं में से एक बनाएगा।मेपल्स एकेडमी भविष्य में भी इसी तरह बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर सक्रिय रहेगा और दिन प्रतिदिन अनेकों गतिविधियों के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन करेगा lप्रधानाचार्य गरिमा सिंह के साथ मेपल्स एकेडमी छात्र यथार्थ मुदगल,कार्तिक मोतला, परिधि अग्रवाल, जीविका मोतला एवं  स्कूल के शिक्षक आकाश भाटी ने  महामहिम राष्ट्रपति से  भी भेंट की।
राष्ट्रपति भवन से विद्यालय लौटे  बच्चों का विद्यालय प्रबंधक श्री विपिन संगल  एवं श्रीमती सोनम संगल ने के स्वागत किया तथा बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights