खतौली। साधन सहकारी समिति गंगधाड़ी के सभापति व उपसभापति के लिए हुए निर्वाचन मे रविवार को एक बार फिर मनोज चौहान ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है। निर्धारित समय के अनुसार सभापति पद पर गंगधाडी वार्ड एक से संचालक चुने गये मनोज चौहान ने सभापति(चैयरमेन) पद के लिए अपना नमांकन किया जबकि उन्ही के गुट से विनोद ने उपसभापति के लिया अपना पर्चा भरा। दोनो उम्मीदवारो के पर्चे वैध पाये गये जबकि उनके सामने किसी ने अपना नामांकन भी दाखिल नही किया। चुनाव अधिकारी ने दोनो प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया।