खतौली। साधन सहकारी समिति लिमिटेड गंगधाडी के निवर्तमान चैयरमेन व संचालक पद के लिए गंगधाड़ी के वार्ड नंबर 1 से उम्मीदवार मनोज चौहान निर्विरोध चुन लिए गए है। मनोज चौहान के सामने पर्चा भरने वाले रघुनाथ उर्फ रघु ने एकाएक मनोज चेयरमैन के समर्थन में अपना पर्चा वापस ले लिया जिसके बाद मनोज चौहान निर्विरोध डायरेक्टर बन गए है। अब गंगधाड़ी के वार्ड नंबर 2 से शेर का चुनाव चिन्ह पाने वाले प्रमोद कुमार उर्फ नीटू पुत्र निरंजन का मुकाबला सीमा पत्नी पवन उर्फ पुन्नू से 18 तारीख को होगा। इसके आलावा समिति के दो और डायरेक्टर के लिए मतदान होना है जिनमे उमरपुर लिसोड़ा से राजेंदर सिंह व सतीश के बीच मुकाबला होगा जबकि मोहिउद्दीनपुर शेखपुरा क्षेत्र से अश्वनी व संतर पाल के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
छह सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद निवर्तमान चैयरमेन व चैयरमेन पद के दावेदार मनोज चौहान के खेमे में ख़ुशी का माहौल है। इस बार फिर मनोज चौहान के चैयरमेन बनने की सम्भावना प्रबल है। मनोज चौहान के निर्विरोध चुन लिए जाने के बाद उनके समर्थको ने फूल मालाओ से उनका जोरदार स्वागत किया।
वंही नाम वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित सूचि के अनुसार साधन सहकारी समिति लिमिटेड गंगधाडी के प्रबंध कमेटी सदस्यों के नो पदों में छः पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है जिनमे गंगधाड़ी के वार्ड न -1 से मनोज चौहान , दाहोड से शिवकुमार , पुठ्ठा -लाडपुर से सुदेश ,बहपुर से विनोद , याहियापुर से शर्मिश्ठा व शाहपुर से पिंकी शामिल है। जबकि शेष तीन पदों गंगधाड़ी के वार्ड नंबर 2 में प्रमोद कुमार उर्फ नीटू का मुकाबला सीमा, उमरपुर लिसोड़ा से राजेंदर सिंह व सतीश के बीच एव मोहिउद्दीनपुर शेखपुरा क्षेत्र से अश्वनी व संतर पाल के बीच सीधा मुकाबला 18 मार्च को देखने को मिलेगा।