मणिपुर की राजधानी इंफाल में अलग- अलग क्षेत्रों में हुई घटनाओं में उपद्रवियों ने तीन घर जला दिए। इलाके में गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कुछ गोले दागे। मणिपुर पुलिस के मुताबिक इस घटनाक्रम के दौरान स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही पुलिस की बंदूकें भी छीन ली गईं। कुछ उपद्रवियों ने रविवार देर रात करीब दो बजे पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के राजो के आवास की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों से तीन हथियार छीन लिये
पुलिस के मुताबिक यह घटना इंफाल पश्चिम जिले के इंफाल पीएस के अंतर्गत सगोलबंद बिजॉय गोविंदा में हुई। छीने गए हथियारों में दो एके सीरीज राइफलें और एक कार्बाइन शामिल हैं।
रविवार (27 अगस्त) को मणिपुर की राजधानी इंफाल में तीन खाली पड़े घरों को आग लगा दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान अग्निशमन के कार्य को रोकने के लिए मौके पर लोग इकट्ठा हो गई। इस दौरान उपद्रवी पुलिस से भी भिड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को तितर- बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। वहीं इलाके में राज्य और केंद्रीय बलों को तैनात करने की मांग की गई है।