महाशिवरात्रि को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सतर्क, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों की सहायता से प्रमुख मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है। स्थानीय पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पैदल गश्त भी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया।

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। शहर के प्रमुख धार्मिक प्रतिष्ठान, शिवालयों, जैसे नागेश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, श्री ओंकारेश्वर मंदिर, बुद्धेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों व संवेदनशील स्थानों पर कुल पांच कम्पनी पीएसी व 350 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त सिविल डिफेन्स, डिजिटल वॉलन्टियर के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के लिए जन सहयोग से विशेष प्रबन्ध किये गये है।

समस्त स्थानीय पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर पोस्टर पार्टी के माध्यम से सतत निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या को व्यवस्थित करने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। मंदिर परिसरों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। ड्रोन कैमरों की सहायता से प्रमुख मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है।

प्रमुख मंदिरों के आसपास यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और अव्यवस्था से बचने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है, जिससे दर्शन करने आने वाले भक्तों को परेशानी न हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights